लोग अपनी लाइफ में कितना काम करते हैं यार!
ये लड़का था,
गाँव मे छोटे परिवार का था
साइकल पे स्कूल जाता था
घिस घिस के मराई
फिर बॉमबे आया
प्रोग्रामिंग करी
मॅतमॅटिक्स पढ़ी
लड़कियाँ घुमाई
शादी करी
फिर गाओं भर को भी पढ़ा दिया
सारी भैंस तक बी.अस्स.सी हो गयी
फिर पिक्चर बनाई, ओसकर कमाया
फिर प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया बन गया
बाद में सोलह देशों का प्रेसीडेंट हो गया
फिर बॅटमॅन बन के ऊड गया
और कल मिला था
आज-कल dance करना सीख रहा है
और तो और
उस का एक बच्चा भी है...
लोग उसके नाम का आश्रम चलाते हैं.
क्या शान की लाइफ होगी उसकी
और एक तू देख...
भूत की तरह बैठा ब्लॉग्गिंग कर रहा है...
अबे कुछ सीख!!!
दुनिया चाँद पे चली गयी
और तू यहाँ अपना ल* पकड़ के बैठा है!
यार, लोग अपनी लाइफ में कितना काम करते हैं यार!